top of page
IMG_4126 (1).jpg

News & Events

Lamp Lighting & Oath-Taking Ceremony - 13th May 2022

Writer's picture: www.sinps.org.inwww.sinps.org.in

आज दिनांक 13.05.2022 को समर्पण इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज, देवा रोड, लखनऊ में सत्र 2022-23 के ए0एन0एम0, जी0एन0एम0 एवं बी0एस0सी0 (नर्सिंग) के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए Lamp Lightingऔर Oath-Taking समारोह का आयोजन किया गया।


प्रारम्भ में संस्थान निदेशक डॉ0 वी0पी0 तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की स्थापना और पाठ्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पश्चात डॉ0 दीप्ति शुक्ला, प्रधानाचार्या ने विस्तृत रूप से संस्थान के प्रगति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक, धर्मपत्नी श्री ब्रजेश पाठक, माननीय उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार ने अपने संबोधन में सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनका आवाहन किया कि वे एक स्वस्थ एवं उन्नत समाज निर्माण मे अपना बहुमूल्य योगदान करें और ग्रामीण क्षेत्रों मे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहयोग करें। समर्पण ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0एस0 दुबे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए भावी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।


मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी, माननीय राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार ने सभी को संबोधित करते हुए नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में उ0प्र0 सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारो एवं स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने तथा उसे आमजन तक सुगम कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होने नर्सिंग संस्थानों से आग्रह किया कि वे नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता में वांछित सुधार लाकर योग्य एवं कुशल नर्स उपलब्ध कराए जिससे सरकार दूरदराज क्षत्रों मे भी एक मजबूत और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा का ढांचा खड़ा कर सके जिससे ग्रामीणों को उनके नजदीक ही सस्ती और उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके और उन्हें इसके लिए शहरों की तरफ न भागना पड़े।


अंत मे डॉ0 नम्रता पुनीत अवस्थी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।







234 views

Recent Posts

See All

Comments


SAMARPAN INSTITUTE of  NURSING & PARAMEDICAL SCIENCES

Excellence in healthcare education, nurturing professionals for a positive community impact on health and well-being.

EXPLORE LINKS

CONNECT NOW

Address: 1056 - Goila ,Chinhat-Dewa Road, Lucknow - 226028, Uttar Pradesh, India

Phone:+91-8604540111, +91-8604540333,

+91-8601339339

For Admissions:

Email: admission@sinps.org.in

SOCIAL CONNECT

  • Facebook
  • Instagram
  • Youtube
  • LinkedIn
bottom of page